उतरदा शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

कोरबा । साथी फाउंडेशन ने लक्ष्मी टेंट के सहयोग से मोहन साहू की स्मृति में निःशुल्क रक्तदान शिविर एवं बीपी शुगर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन पाली जनपद के ग्राम पंचायत उतरदा में किया। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में सहयोगी संस्था हंगर फ्री बिलासपुर, पत्रकार संघ एवं समस्त रक्तदाताओं को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, हरदीबाजार ब्लॉक कांग्रेस के पुष्पेंद्र शुक्ला, ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. गणेश प्रभुवा, रामकृष्ण हॉस्पिटल से डॉ. अमित वैश्य ने अपनी सहभागिता निभाई।