कोरबा । अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के प्रथम रेडियो सिंगर और आकाशवाणी रायपुर से छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देने वाले अंचल के गीतकार नर्मदा प्रसाद वैष्णव गुरुजी की स्मृति में फाग गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली पर्व पर पर स्वर्गीय नर्मदा वैष्णव के पुत्र बसंत वैष्णव के निवास पुराना को-ऑपरेटिव बैंक गली में आयोजित कार्यक्रम में महामाया फाग मंडली हेमूनगर बिलासपुर की टीम ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति देकर फाग प्रेमियों को झुमने पर मजबूर कर दिया। सर्वप्रथम वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा और स्वर्गीय वैष्णव के परिजनों ने गुरुजी और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुरपति देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और गुलाल से तिलक लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्षद जायसवाल ने स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद को याद करते हुए आयोजन को सराहा, वहीं आगामी वर्षों में इसे वृहद स्तर पर करने अपनी मंशा जाहिर की। इसके पश्चात फाग गायन की श्रृंखला प्रारंभ हुई। फाग गायन में महामाया फाग मंडली के चंदन यादव, मोनू यादव, राजू यादव, अशोक ध्रुव, दिलीप यादव, दुर्गेश यादव, सोनू यादव, अशोक यादव, मना टेंभुरकर, अजय यादव, बसंत वैष्णव ने रंग जमाया।
महामाया फाग मंडली के फाग गीतों ने जमाया रंग