7.50 करोड़ में सुधरेगी छुरी की ढाई किमी खराब सड़क

कोरबा । कोरबा-कटघोरा सड़क के छुरी खंड में ढाई किलोमीटर के अत्यधिक क्षतिग्रस्त पेंच की मरम्मत के लिए राज्य सरकार अपने बजट से साढ़े सात करोड़ रुपये देगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बार-बार सड़क की मरम्मत के बाद भी कुछ ही समय में फिर से सड़क खराब हो जाती थी, सड़क मरम्मत लायक नहीं थी। इस बात की जानकारी कलेक्टर किरण कौशल को मिली तो उन्होंने वस्तुस्थिति से लोक निर्माण विभाग के सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था और कोरबावासियों की सहुलियत के लिए सड़क की मरम्मत कराने पत्र भी शासन को प्रेषित किए। कलेक्टर के प्रयासों से छुरी के इस ढाई किलोमीटर के अत्यधिक खराब खंड के पुनर्निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ का प्राक्कलन तैयार कर निविदा जारी कर दी गई है। शासन से राशि प्राप्त होते ही निविदा खोलकर कार्य शुरू किया जाएगा। कलेक्टर ने राशि प्राप्त होकर सड़क निर्माण शुरू होने तक जर्जर सड़क की मरम्मत करके लोगों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्थायी इंतजाम करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। बीती देर शाम कलेक्टर किरण कौशल ने गोपालपुर से छुरी होते हुए कटघोरा की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सड़क के घनी आबादी वाले खंडों पर बन गए बड़े-बड़े गड्ढों को जेसीबी से समतलीकरण करके तत्काल बोल्डर-गिट्टी डालकर गाड़ियों के आने-जाने योग्य बनाने कहा।


 

पानी निकासी के लिए बनेगी कच्ची नाली


कलेक्टर कौशल ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निस्तारी का पानी सड़क पर आने से रोकने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने कहा। उन्होंने पानी की समुचित निकासी के लिए कच्ची नाली बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने इस सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग को ठीक करने, मरम्मत तथा नाली एवं जंक्शन सुधार कार्य के लिए वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट में राशि प्रावधानित की है। राशि लोक निर्माण विभाग मद में विकलित किए जाने की प्रक्रिया शासकीय स्तर पर जारी है।